कोलकाता: ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआइयूडीएफ) ने हजारों करोड़ रुपये के चिट फंड घोटाले के खिलाफ युद्ध का एलान कर दिया है. एआइयूडीएफ इस घोटाले के खिलाफ राज्य भर में सौ स्थानों पर विरोध सभा का आयोजन करेगी. इसकी शुरुआत श्यामबाजार मोड़ से हुई. सभा को संबोधित करते हुए एआइयूडीएफ के प्रदेश अध्यक्ष मौलाना सिद्दिकुल्ला चौधरी ने आरोप लगाया कि सभी दल इस घोटाले में शामिल हैं.
जहां वर्तमान तृणमूल कांग्रेस ने चिट फंड व्यवसाय को संरक्षण देने का काम किया, वहीं अधिकतर चिट फंड कंपनियों का जन्म पिछली वाममोरचा सरकार के समय हुआ. सभी दलों ने अपने-अपने फायदे के लिए चिट फंड कंपनियों का इस्तेमाल किया. नुकसान तो केवल आम लोगों का हुआ है, जिन्होंने अपने जीवन भर की गाढ़ी कमाई गंवा दी है.
मौलाना चौधरी ने कहा कि सरकार को न केवल सभी चिट फंड कंपनियों को बंद करना होगा, बल्कि उनकी संपत्तियों को कुर्क अथवा जब्त कर लोगों के रुपये लौटाने होंगे. इसके साथ ही एआइयूडीएफ ने चिट फंड से लोगों की हिफाजत के लिए जागरूकता अभियान की भी शुरुआत की है. लोगों के बीच लीफलेट बांट कर उन्हें चिट फंड से होने वाले नुकसान के बारे में बताने का प्रयास किया जा रहा है.