आसनसोल: आसनसोल- शिल्पांचल में पड़ रही भीषण गरमी के बावजूद स्कूलों में समय में बदलाव करने या छुट्टी शुरू नहीं होने से छात्र- छात्रओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. अभिभावक भी अपने बच्चे को स्कूल भेजने में अपनी विवशता जता रहे है. इन दिनों औसतन तापमान 43 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. चिलचिलाती धूप में स्कूल जाने- आने में छात्र- छात्रओं को भारी परेशानी हो रही है.
वर्दवान जिला में प्राइमरी स्कूलों में 20 मई से चार जून तक गरमी की छुट्टी संबंधी सकरुलर विभिन्न स्कूलों में आ चुका है. वर्दवान जिला प्राथमिक स्कूल परिषद (डीपीएससी) सूत्रों के मुताबिक इन दिनों जिला में भीषण गरमी को देखते हुए 12 मई से गरमी की छुट्टी शुरू करने पर विचार- विमर्श किया जा रहा है. हाई स्कूलों में गरमी की छुट्टी को लेकर कोई सकरुलर अब तक नहीं आया है. लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है.
प्राइमरी स्कूलों में गरमी की छुट्टी शुरू होने के आसपास ही हाई स्कूलों में भी छुट्टी शुरू हो जायेगी. आसनसोल में सीबीएसइ बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में 13 मई से एक माह तक छुट्टी रहेगी. आइसीएसइ बोर्ड द्वारा संचालित स्कूलों में 20 मई से छुट्टी होगी.