देवघर: देवघर में मई के शुरुआती दिन से धूप कड़ी हो गयी है. दोपहर में गरम हवा चलने से लोगों का निकलना मुश्किल हो गया है. दिन के 11 बजे से सड़कों पर भीड़ कम हो जा रही है. सबसे ज्यादा परेशानी स्कूल जानेवाले बच्चों को हो रही है.
स्कूल से लौटते वक्त उन्हें चिलचिलाती धूप का सामना करना पड़ता है. वाटर बोतल में रखा पानी भी गरम हो जाता है. डॉ आनंद वर्धन ने बताया कि हल्की सी लापरवाही से बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है.
अगर सावधानी बरती जाये, तो बच्चों को धूप से होनेवाली बीमारियों से बचाया जा सकता है. इस संबंध में डॉ वर्धन ने कई महत्वपूर्ण टिप्स दिये हैं.