जमशेदपुरः पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद मधु कोड़ा सरायकेला से रांची जाने के दौरान थोड़ी देर के लिए जमशेदपुर में रुके. परिसदन में समर्थकों ने मधु कोड़ा का भव्य स्वागत किया. रांची जाने के दौरान मानगो, डिमना रोड में भी समर्थकों ने अभिनंदन किया. श्री कोड़ा के साथ उनकी पत्नी विधायक गीता कोड़ा भी मौजूद थीं.
परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि वह पहले भी बेदाग थे और आगे भी बेदाग साबित होंगे. श्री कोड़ा के कहा कि उनपर सिलसिलेवार तरीके से आरोप लगाये गये कि उनके विदेश मे होटल, सोने की खान और पैसे हैं. लेकिन जब आरोप लगाते हैं तो उसे साबित भी करना चाहिए. उन पर चार हजार करोड़ से अधिक के घोटाला का आरोप लगाया गया, लेकिन एक हजार करोड़ भी नहीं निकाल पायें. श्री कोड़ा ने चुनौती देते हुए कहा कि चार हजार करोड़ रुपये निकाल लें और आयकर विभाग से दस प्रतिशत कमीशन के रूप में चार सौ करोड़ प्राप्त कर लें. कोड़ा ने कहा कि उन्हें लंबे समय तक जेल में रखने की साजिश रची गयी और आरोप दर आरोप लगा कर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी साथ ही उनके बारे में दुष्प्रचार किया गया. कोड़ा ने कहा कि अगर वह हिरासत में नहीं होते तो पत्नी के अलावा और कई कार्यकर्ता चुनाव जीतते, लेकिन साजिश रच कर उन्हें जेल में रखा गया. साढ़े तीन सालों में झारखंड का कितना विकास हुआ, के सवाल पर कोड़ा ने कहा कि सिर्फ तीन-चार सड़कें बनी है. कोल्हान में एक भी उद्योग नहीं लगा. राजनीतिक अस्थिरता पर कहा कि झारखंड में कुछ तो मौलिक कमी या गड़बड़ी है जिसके कारण स्थायी सरकार नहीं बन पा रही है. विस की सीटें बढ़ाने के प्रस्ताव पर कहा कि उन्होंने विधान सभा सीट बढ़ाने का प्रस्ताव भेजा था, लेकिन उस पर कुछ नहीं हुआ, जबकि उत्तराखंड जैसे राज्य में सीटें बढ़ायी गयीं.
कोड़ा ने कहा कि जनता जानती है कि उन्हें फंसाया गया, इस लिए वह जहां जा रहे हैं वहां बिना सूचना के लोग उमड़ रहे हैं.