लंदन : लीसेस्टर के एक भारतीय रसोईये के बनाये अस्थायी मंदिर में भगवान गणोश की तरह दिखनेवाले बैंगन के दर्शन के लिए दर्जनों श्रद्धालु जुट रहे हैं. ब्रिटिश टैब्लॉयड ‘द सन’ के अनुसार, प्रफुल विश्रम (61) को सब्जियों के डिब्बे में यह बैंगन मिला था. अब वह इसे गर्व के साथ अपने कार्यस्थल पर लोगों को दिखा रहे हैं.
उनका दावा है कि यह उन्हें भगवान गणोश का आशीर्वाद है. प्रफुल का कहना है, ‘मेरी पत्नी रेखा ने इसे देखा और इसे गणपति बप्पा के रूप में पहचाना. हमने तुरंत उसे हमारे कार्यस्थल पर बने मंदिर में रख दिया. यह हमारे लिए आशीर्वाद है. मुङो आशा है कि यह हमारे लिए सौभाग्य और समृद्धि लेकर आयेगा. इसे हमारे पास भेजा गया है और हमें इसे वही सम्मान देना चाहिए, जिसे पाने के यह अधिकारी हैं.’