7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर उलझी मुंगेर में जलापूर्ति योजना

* वार्ड पार्षदों ने किया विरोधमुंगेर : मुंगेर में शहरी जलापूर्ति योजना एक बार फिर विवादों में घिर गया है. जलापूर्ति योजना से कई वार्डो को वंचित रखने के मुद्दे पर वार्ड पार्षदों ने गहरा रोष व्यक्त किया है. रविवार को वार्ड पार्षदों की एक बैठक कंपनी गार्डेन में हुई. जिसमें इस मुद्दे को लेकर […]

* वार्ड पार्षदों ने किया विरोध
मुंगेर : मुंगेर में शहरी जलापूर्ति योजना एक बार फिर विवादों में घिर गया है. जलापूर्ति योजना से कई वार्डो को वंचित रखने के मुद्दे पर वार्ड पार्षदों ने गहरा रोष व्यक्त किया है. रविवार को वार्ड पार्षदों की एक बैठक कंपनी गार्डेन में हुई. जिसमें इस मुद्दे को लेकर आयुक्त से मिलने का निर्णय लिया गया.

बैठक की अध्यक्षता वार्ड पार्षद सुरेश नंदन सिंह ने की. जबकि मेयर कुमकुम देवी मुख्य रुप से मौजूद थी. बैठक में कहा गया कि शहरी जलापूर्ति योजना के लिए पीएचइडी विभाग ने जो डीपीआर तैयार किया है. उसमें व्यापक स्तर पर गड़बड़ी है. लगभग दो दर्जन वार्डो में पाइप बिछाने के कार्य को छोड़ दिया गया है.

विभाग द्वारा सिर्फ मेन लाइन पाईप बिछाया जा रहा है. जिससे शहर को पानी मिलने की संभावना क्षिण है. वार्ड पार्षदों ने निर्णय लिया कि इस मुद्दे को लेकर एक कमिटी बनाकर मुंगेर के आयुक्त से मिला जाय. साथ ही जिले के सभी जनप्रतिनिधि, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि को भी अवगत कराया जाय.

वार्ड पार्षदों ने कहा कि डीपीआर के अनुसार शहर के वार्ड संख्या 2, 3, 4, 5, 6, 14, 15, 16, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 25, 26, 33, 34, 36, 37, 41, 42, 43 में पाइप लाइन नहीं बिछाये जायेंगे. बैठक में वार्ड पार्षद सुनील राय, सुजीत पोद्दार, फैसल अहमद रुमी, गोविंद मंडल, इंदिरा देवी, राखी शर्मा, मंटू पांडे, अभिनाष कुमार, हीरो यादव, रामानंद यादव, दिलीप कुमार दिवाना, चंदन कुमार, तुफानी राउत शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें