झुमरीतिलैया : रोटरी झुमरीतिलैया कपल्स के तत्वावधान में सेंटर स्क्वायर होटल में इंटर स्कूल टैलेंट सर्च प्रतियोगिता 2013 का फाइनल राउंड हुआ. मुख्य अतिथि विधायक अन्नपूर्णा देवी व विशिष्ट अतिथि डीडीसी आभा कांशी थीं. अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों की छिपी प्रतिभा निखरती है.
डीडीसी आशा कांशी ने भी रोटरी के कार्यो की समीक्षा की. प्रतिभागियों से सामान्य ज्ञान से संबंधित व विजुरल राउंड के जरिये प्रश्न पूछे गये. विजेताओं को विधायक व डीडीसी ने सम्मानित किया. मौके पर रितेश दुग्गड़, मनीष सूद, राकेश जैन, शैलेंद्र सिंह, गुलशन, संजय चौधरी, विमल पचिसिया, राकेश सोमानी, विवेक छाबड़ा,रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन डॉ आरके दीपक, आई सजर्न डॉ उमेश कुमार, ग्रिजली स्कूल के नि देशक अविनाश सेठ आदि थे.