जामताड़ा नगर : राष्ट्रीय जनता दल की बैठक पीडब्ल्यूडी परिसर में जिलाध्यक्ष दिनेश यादव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 15 मई को पटना गांधी मैदान में आयोजित परिवर्तन रैली को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. वहीं संगठन को मजबूत बनाने पर भी बल दिया गया तथा छह प्रखंड के अध्यक्षों को विशेष जिम्मेवारी सौंपी गयी.
जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि बिहार की जनता सुशासन का ढोंग देख चुकी है. बिहार में आज भी जनता काफी पिछड़ी हुई है. बिहार सरकार को उखाड़ फेंकने के लिये परिवर्तन रैली का निकाली जायेगी. मौके पर संताल परगना राजद प्रवक्ता दिवाकर यादव, प्रदेश सचिव अशोक माजी, मंसूर रहमान, गौर यादव, विजय यादव, श्यामपद माजी, निशिकांत भंडारी, अनाउल अंसारी, किष्टोपद मंडल सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे.