पसराहा : थानाक्षेत्र के दीना चकला गांव में आम तोड़ने में गोली बारी एवं मारपीट की घटना हुई, जिसमें सुबोध सिंह व उनके भाई कुमोद सिंह घायल हो गये. वहीं घटना की जानकारी पाकर ग्रामीणों ने दोनों पक्षों को शांत किया.
घटना में सुबोध सिंह को गोली लगी और कुमोद के सिर में लाठी से प्रहार किया गया जिससे वह घायल हो गया. इधर पसराहा थानाध्यक्ष कृपाशंकर आजाद ने बताया कि गांव के ही पड़ोसी रविंद्र सिंह द्वारा आम तोड़ने में इस घटना को अंजाम दिया. वहीं घायलों को गोगरी रेफरल अस्पताल भेजा गया है. फिलहाल प्राथमिकी दर्ज नहीं किया गया है. घायलों के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया जायेगा.