आरा : बेलघाट बलुआ में सूफी मोहम्मद मोहियुद्दीन अशरफी रहमतुल्लाह अलैह का सालाना उर्स 7 मई को मनाया जायेगा.
हजरत हाफिज बकारी, मोहम्मद जावेद अख्तर, मौलाना आरिफ साहब, मुक्तिअंजार, अहमद साहब सहित अन्य लोग शिरकत करेंगे.इसकी जानकारी मंसूर अहमद अशरफी ने दी. उन्होंने बताया कि उर्स की तैयारी जोरों पर है.