लंदन: अभिनेत्री हेले बेरी का कहना है कि उनकी मधुमेह की बीमारी उनके लिए फायदेमंद है क्योंकि इसकी वजह से वह खुद पर पूरा ध्यान देती हैं.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर में कहा गया है कि 46 वर्षीय बेरी मानती हैं कि मधुमेह होने के कारण उन्हें अपनी खास देखभाल करनी पड़ती है और इसीलिए वह अपनी उम्र से बहुत कम उम्र की नजर आती हैं. उन्होंने कहा ‘हां (मैं अपनी ओर खास ध्यान देती हूं), लेकिन इसका कारण यह है कि मैं 19 साल की थी तब से मधुमेह से पीड़ित हूं. मैंने तो इस बीमारी को एक आशीर्वाद की तरह देखा. हेल्दी डाइट लेने और नियमित व्यायाम करने के कारण मैंने मधुमेह को तो नियंत्रित किया है, साथ ही इसी के चलते मैं 46 साल की उम्र में गर्भवती हो पाई हूं.’ 46 वर्षीय बेरी अपने प्रेमी ओलिवर मार्टिनेज की संतान को जन्म देने वाली हैं.