धनबाद : मटकुरिया चेक पोस्ट स्थित श्मशान घाट के निकट मुख्य सड़क पर शनिवार दिन के दो बजे इंडिका कार व बाइक में टक्कर हो गयी. बीसीसीएल कर्मी राम किशुन दास का पुत्र अजय पासवान (18) की मौत हो गयी.
जबकि उसका साथी ललन उर्फ लालो चौहान (17) घायल हो गया. जख्मी पीएमसीएच में इलाजरत है. जानकारी के अनुसार पुटकी दो नंबर निवासी अजय पासवान आरा स्थित गांव से चार दिन पूर्व अपने पिता के पास पुटकी आया था. दोनों किसी के काम से बैंकमोड़ आये थे.
वापस बाइक से घर जा रहे थे. तभी विपरीत दिशा से आ रही कार से बाइक की टक्कर हो गयी. कार चालक वहां से भाग निकला. आसपास के लोगों की भीड़ जुट गयी. बैंक मोड़ पुलिस ने कार व बाइक जब्त कर ली है.