हजारीबाग: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि अगर उनकी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) सत्ता में आती है तो राज्य में भ्रष्टाचार मुक्त और विकासोन्मुखी सरकार दिया जाएगा.
मरांडी ने कहा, ‘‘हमारी पार्टी भ्रष्टाचार मुक्त, स्थायी और विकासोन्मुखी सरकार देने में विश्वास रखती है ताकि राज्य में विकास को पटरी पर लाया जा सके.’’ पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि झाविमो को 2006 में गठित किया गया था और यह मजबूती के साथ सामने आई है.