अरवल (सदर) : पुलिस उपाधीक्षक ममता कल्याणी ने मासिक अपराध गोष्ठी की. अपने कार्यालय में बुलायी गयी क्राइम मीटिंग में डीएसपी ममता कल्याणी ने थानाध्यक्षों को कई हिदायतें दीं.
उन्होंने कहा कि लंबित कांडों का निष्पादन जल्द-से-जल्द करें. जो फरार अभियुक्त है उनके खिलाफ योजना बना कर गिरफ्तार करें. जो अपराधी फरार है व उनके खिलाफ न्यायालय से कुर्की-जब्ती का वारंट है. उनके घर को कुर्क करें ताकि वे भयभीत हो आत्मसमर्पण करें. थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में गश्ती तेज करें. बैठक में पुलिस निरीक्षक शकील अहमद खां, नगर थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार आदि मौजूद थे.