फुसरो: सीसीएल ढोरी प्रक्षेत्र की ढोरी परियोजना के प्रोजेक्ट इंजीनियर आरके कुशवाहा की कार्यशैली से क्षुब्ध होकर राकोमसं ने शुक्रवार को एक्सवेशन परिसर में विरोध प्रदर्शन किया.
यूनियन प्रतिनिधियों ने कहा कि उक्त अभियंता का व्यवहार मजदूर विरोधी है. वे अक्सर मजदूरों के साथ अभद्र व्यवहार करते हैं.
मजदूरों पर नियम विरुद्ध काम करने का दबाव बनाते हैं. मजदूरों को आपस में लड़वाने का भी काम करते हैं. प्रदर्शन में संघ के एरिया सचिव शिव नंदन चौहान, परवेज अख्तर, उत्तम सिंह, आजाद चौहान, सुनील सिंह, केदार सिंह, अभिमन्यु सिंह, रतन कुमार, महफूज आलम, छेदी चौहान आदि शामिल थे. इधर, प्रोजेक्ट इंजीनियर आरके कुशवाहा ने अपने ऊपर लगाये गये आरोप को बेबुनियाद बताया है.