12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्थापितों को मिलेगी नौकरी

खलारी : कुटकी हेंजदा के विस्थापितों व एनके एरिया प्रबंधन के बीच हुई वार्ता के बाद पुरनाडीह का काम तीन मई से शुरू हो गया. मालूम हो कि नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर विस्थापितों ने तीन दिन तक पुरनाडीह में काम नहीं होने दिया था. शुक्रवार को हुई वार्ता में प्रबंधन ने कहा […]

खलारी : कुटकी हेंजदा के विस्थापितों व एनके एरिया प्रबंधन के बीच हुई वार्ता के बाद पुरनाडीह का काम तीन मई से शुरू हो गया. मालूम हो कि नौकरी व मुआवजे की मांग को लेकर विस्थापितों ने तीन दिन तक पुरनाडीह में काम नहीं होने दिया था. शुक्रवार को हुई वार्ता में प्रबंधन ने कहा कि छह मई को मुख्यालय के अधिकारी एनके एरिया कार्यालय आयेंगे और कैंप लगा कर 97 विस्थापितों के नौकरी से संबंधित कागजात का निबटारा करेंगे.

31 मई तक सभी प्रक्रिया पूरी कर साक्षात्कार लिया जायेगा. तीन जून को नौकरी देने की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी. विस्थापितों ने कहा कि राजस्व अधिकारी एके सिन्हा के भरोसे पुरनाडीह परियोजना का काम शुरू करवाया जा रहा है.

वार्ता में प्रबंधन की ओर से प्रभारी महाप्रबंधक एके चौबे, पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी एनआर स, पिपरवार थाना प्रभारी रामयश प्रसाद व एके सिन्हा तथा विस्थापितों की ओर से महेंद्र उरांव, देवा उरांव, धनराज भोगता, विगन सिंह भोगता, नरेष गंझू, विनय खलखो, राजेंद्र उरांव, विनय उरांव, राजू उरांव आदि शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें