जमशेदपुरः झारखंड स्टील मेटल एंड माइंस इम्पलाइज यूनियन ने केबुल क्लब हाउस में मजदूर दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया.
इसमें मुख्य अतिथि आयडा के पूर्व सचिव एचएन राम ने मजदूरों को संगठित होने के फायदे बताये तथा कहा कि हड़ताल को अंतिम हथियार के रूप में इस्तेमाल करना चाहिए. विशिष्ट अतिथि उप मुख्य कारखाना निरीक्षक ने मजदूरों को कारखाना अधिनियम की जानकारी दी. उन्होंने आश्वस्त किया कि जब भी उनके समक्ष मजदूर कोई शिकायत लेकर आएंगे तो हरसंभव सहयोग करने का प्रयास करेंगे. सम्मानित अतिथि केंद्रीय श्रमिक शिक्षा बोर्ड के पदाधिकारी पीएन शाह ने मजदूरों को शिक्षित व संगठित रहने के फायदे बताये. अध्यक्षता कर रहे राकेश्वर पांडेय ने कहा कि केबुल की लड़ाई में आयफर, बायफर, हाई कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट में हर जगह धीरे-धीरे मजदूरों की जीत हो रही है. उम्मीद है कि चार-छह महीने में टाटा स्टील केबुल कंपनी का अधिग्रहण कर लेगी. असंगठित मजदूरों के लिए काम करने की आवश्यकता है. सभा का संचालन आर अप्पल राजू, स्वागत संबोधन विनोद राय तथा धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री शैलेश पांडेय ने किया. कार्यक्रम में विजय खान, यूनियन की सहायक सचिव उषा सिंह, शिखा चौधरी, केबुल के रविंद्र मिश्रा, राजू झा, टीआरएफ के महामंत्री आरके राही, दुर्गा बैठा, शिवशंकर सिंह, रामबाबू तिवारी, शिवशंकर सिंह, अनिल ठाकुर, ददन सिंह, गायत्री दास, रश्मि सिंह, प्रदीप झा, जसबीर सिंह आदि मौजूद थे.