जमशेदपुरः टाटा स्टील में स्थायी कर्मचारियों की जगह ठेका कर्मचारियों को काम पर लगाने के खिलाफ टाटा वर्कर्स यूनियन की रिक्वीजिशन मीटिंग बुलायी जा रही है. यह पहला मौका होगा जब यूनियन में ठेका मजदूरों के उपयोग को लेकर आवाज उठेगी.
इससे संबंधित प्रस्ताव पर 24 कमेटी मेंबरों ने हस्ताक्षर कर दिये हैं. कमेटी मेंबर अनिल सिंह के नेतृत्व में हस्ताक्षर कराये गये.
एक मई को मजदूर दिवस के मौके पर यूनियन में बुलाये गये कार्यक्रम के दौरान हस्ताक्षर कराये गये. टाटा स्टील में लगातार स्थायी प्रवृत्ति के काम पर ठेका मजदूरों को लगाया जा रहा है. इस पर यूनियन की ओर से अब तक किसी तरह की आपत्ति नहीं जतायी गयी है. यह पहली दफा है जब आधिकारिक तौर पर यूनियन इसके खिलाफ है. इसके लिए तैयार आवेदन में स्थायी प्रवृत्ति के कार्यों को लेकर हुए पूर्व के समझौते को भी आधार बनाया गया है. समझौते में कहा गया था कि स्थायी प्रवृत्ति के कार्यों में अस्थायी कर्मचारियों का इस्तेमाल नहीं किया जायेगा.