धनबाद: पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के जीएम मधुरेश कुमार ने धनबाद में रूट रिले इंटरलॉकिंग भवन व स्टेशन परिसर का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों को कहा कि आरआरआइ वर्क सफल रहा. कम समय में सफल काम हुआ है.
इसके लिए उन्होंने डीआरएम सुधीर कुमार समेत अन्य अधिकारियों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि स्टेशन की सफाई अच्छी है. यात्रियों की सुविधाएं बढ़ेगी. योजनाओं पर काम चल रहा है. पार्किग का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. दक्षिण छोर में न्या स्टेशन भवन अक्तूबर तक बन जायेगा. काम तेजी से चल रहा है. अभी सात नंबर तक प्लेटफॉर्म है, जिसे आठ नंबर तक किया जायेगा. दक्षिण दिशा के स्टेशन के लिए आठ नंबर प्लेटफॉर्म बनाया जा रहा है.
यार्ड में एक अतिरिक्त केबिन बनेगा. रेलवे के अनुसार धनबाद में निरीक्षण करने के बाद जीएम राजाबेड़ा गये. वहां उन्होंने रेलवे लाइन का दोहरीकरण कार्य देखा. वहां से डुमरी विहार गये और साइडिंग स्थल का निरीक्षण किया. फिर बरकाकाना गये और वहां स्टेशन व कंट्रोल रूम का निरीक्षण करने के बाद रात नौ बजे धनबाद लौट गये. यहां से फिर हाजीपुर चले गये. निरीक्षण के दौरान जीएम के साथ डीआरएम समेत अन्य अधिकारी भी थे.