पटना: वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान पटना जिले में 35 हजार नये इंदिरा आवास बनेंगे. इन लाभुकों का चयन वेटिंग लिस्ट से होगा. 11 मई को सभी प्रखंडों में शिविर लगा कर लाभुकों को पहली किस्त की राशि दी जायेगी.
इस वित्तीय वर्ष से लाभुकों को पहली किस्त में 30 हजार, जबकि दूसरी किस्त में 40 हजार रुपये मिलेंगे. गुरुवार को डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों (बीडीओ) के साथ हुई बैठक में इसकी समीक्षा की. उन्होंने पिछले वित्तीय वर्ष में द्वितीय किस्त से वंचित रहे लाभुकों की जांच कर जल्द उनका भुगतान करने का निर्देश दिया.
डीएम ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के करीब 42 करोड़ रुपये अब भी पड़े हैं. इस राशि का लाभुकों के बीच वितरण इसी माह पूरा कर लिया जाये, ताकि केंद्र सरकार को उपयोगिता प्रमाणपत्र भेजा जा सके. उपयोगिता प्रमाणपत्र मिलने पर ही समय से पहली किस्त की राशि मिल सकेगी. डीएम ने मुख्यमंत्री की सेवा यात्र को देखते हुए अधिकारियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन व आरटीपीएस पर विशेष ध्यान देने की नसीहत दी. उन्होंने कहा कि प्रमाणपत्र के अभाव में कोई भी पेंशन से वंचित न रहे. आवश्यक हो, तो शिविर लगा कर मृत्यु एवं विकलांग प्रमाणपत्र बनाये.
लोगों की सुविधा के लिए ही सरकार ने यह शक्ति एसडीओ से लेकर बीडीओ को सौंप दी है. शिविर में मेडिकल टीम भी रहे. इसी शिविर में ही विधवा एवं विकलांग पेंशन का फॉर्म भी भरा लिया जाये, ताकि प्रक्रिया जल्द-से-जल्द पूरी हो सके. उन्होंने आरटीपीएस के लंबित आवेदनों को भी जल्द निबटाने के लिए कहा. बैठक में डीडीसी सीमा त्रिपाठी, डीआरडीए निदेशक खुर्शीद आलम आदि मौजूद थे.