रांची: गुमला में गत 21 मार्च को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान पीएलएफआइ का एरिया कमांडर बताते हुए जिस नवीन साहू नामक युवक को मार गिराया था, वह कार्तिक उरांव कॉलेज में इंटर का विद्यार्थी था.
उसका उग्रवादियों से कुछ लेना-देना नहीं था. नवीन साहू की मां ने इसे फरजी मुठभेड़ बताता है.
बेटे को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुमला के बांसडीह निवासी भगवंती देवी ने इसे लेकर सीआइडी एडीजी केएस मीणा और सीआइडी आइजी अनुराग गुप्ता को पत्र सौंपा है और न्याय की गुहार लगायी है. पत्र में पुलिस पर फरजी मुठभेड़ बताते हुए नवीन की हत्या का आरोप लगाया गया है.