भभुआ : अधौरा थाना क्षेत्र के जंगलों में मंगलवार को एसटीएफ व अधौरा थाने की पुलिस के संयुक्त छापेमारी में सड़की के पास कटिया खोह में नक्सलियों द्वारा बनाया गया बंकर मिला.
जांच में जमीन में गाड़ी हुई एके-47 राइफल बरामद की. उक्त एके-47, 7.62 (39 एमएम) है. एसपी ने बताया कि उक्त हथियार संभवत सीआरपीएफ की है.