दुमका : अनाधिकृत रूप से सरहद पार कर बंगलादेश से हिंदुस्तान पहुंचने वाली सानिया खातुन जेल में तीन साल की सजा काटने के बाद गुरुवार को रिहा हो गयी. उसे दुमका पुलिस ने नामकुम स्थित प्रोबेशन होम में तत्काल भेज दिया है.
लगभग 20 वर्षीया तानिया को बंगलादेश में जयसूर जिले में उसके घर तक पहुंचाने के लिए ट्रांजिट एवं ट्रेवल डॉक्युमेंट तैयार कराये जाने तक उसे नामकूम में ही रखा जायेगा. डीएसपी अनिल कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि तानिया को तीन साल पहले साहेबगंज रेलवे स्टेशन में जीआरपी ने गिरफ्तार किया था.
उसे तीन साल की सजा हुई थी. सजा कल खत्म हो गयी और आज उसकी केंद्रीय कारा से रिहाई हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में विदेश मंत्रलय एवं गृह मंत्रलय से पत्रचार किया गया है. कागजात तैयार होते ही उसे उसे मुल्क भेजने की कार्रवाई की जायेगी.