बिहारशरीफ(नालंदा) : बुधवार की दोपहर नगर थाना क्षेत्र के तकिया पर मोहल्ले में भूमि विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट हो गयी. इसमें एक ही परिवार के दो महिला सहित पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
पीड़ितों का कहना है कि विरोधियों द्वारा मौके पर फायरिंग भी की गयी है. नगर थाना पुलिस ने गोलीबारी की घटना के संबंध में जांच करने के बाद ही कुछ विशेष जानकारी देने की बात कही है. नगर इंस्पेक्टर मुंद्रिका प्रसाद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही हमारे नेतृत्व में पुलिस की एक टीम घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच की.
इसमें कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां पुलिस के हाथ लगी हैं. उन्होंने कहा कि इस घटना को अंजाम देने में क्षेत्र के पांच लोगों की भूमिका अहम रही है. इस हादसे में मो असलम के पुत्र मो सरफराज, मां जयनत खातून, बहन शामो खातून, पुत्र मो शिकंदर सहित एक अन्य घायल हुए हैं. पीड़ितों ने बताया कि जब वह अपने पुश्तैनी जमीन पर काम कर रहे थे, तो वार्ड पार्षद पति अपने अन्य समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच कर मारपीट व गोलीबारी करने लगे.
सबों की मंशा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा जमाना था. पीड़ित पक्ष द्वारा नगर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इंस्पेक्टर श्री प्रसाद ने बताया कि घटना में संलिप्त सभी अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जायेगी. वार्ड पार्षद पति बाबर मल्लिक सहित चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है.