9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहीदों को पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

मजदूर दिवस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुए कई कार्यक्रमपाकुड : मजदूर दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अनुमंडल कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के शिवपूजन वर्मा ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया. संघ के प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण […]

मजदूर दिवस पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में हुए कई कार्यक्रम
पाकुड : मजदूर दिवस के मौके पर मंगलवार को जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कई कार्यक्रम का आयोजन हुआ. अनुमंडल कार्यालय परिसर में झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के शिवपूजन वर्मा ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया.

संघ के प्रतिनिधियों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया और मजदूर हितों के समर्थन में नारेबाजी की. इसमें सोमित्र शंकर बनर्जी, अरविंद तिवारी, ओंकार कुमार, ब्रजभूषण आदि दर्जनों कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला कार्यालय परिसर में भी मजदूर दिवस मनाया गया.

मौके पर जिला सचिव कृष्णकांत मंडल, मानिक दुबे, नादीर हुसैन सहित दर्जनों पार्टी के सदस्यों ने शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी.पाकुड़िया प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के पीतलगढ़िया फुटबॉल मैदान में झारखंड क्षेत्रीय मजदूर संघ द्वारा मई दिवस मनाया गया. संघ के महामंत्री वकील हेंब्रम ने पार्टी का झंडोत्तोलन किया और शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

कार्यक्रम में सुंदर सोरेन, गोपाल राय, सनातन मुमरू, दाउत हेंब्रम, राम सोरेन, अकाल राय आदि दर्जनों मजदूरों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम के मौके पर मजदूरों के हितों के लिए संघर्ष का आह्वान किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें