17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय नीलामी शुरु करेगी अमूल

अहमदाबाद : अमूल ब्रांड के दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ अगले महीने से एक अंतरराष्ट्रीय नीलामी साइट के जरिये वैश्विक खरीदारों को अपने चुनिंदा उत्पादों की पेशकश करना शुरु करेगी. गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ :जीसीएमएमएफ: के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने पीटीआई को बताया, हम इस वर्ष जून […]

अहमदाबाद : अमूल ब्रांड के दुग्ध उत्पाद बनाने वाली कंपनी गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ अगले महीने से एक अंतरराष्ट्रीय नीलामी साइट के जरिये वैश्विक खरीदारों को अपने चुनिंदा उत्पादों की पेशकश करना शुरु करेगी.

गुजरात सहकारिता दुग्ध विपणन महासंघ :जीसीएमएमएफ: के प्रबंध निदेशक आर एस सोढी ने पीटीआई को बताया, हम इस वर्ष जून से वैश्विक डेयरी व्यापार मंच के जरिये अपने एसएमपी :स्किम्ड दुग्ध पाउडर: और डब्ल्यूएमपी :होल मिल्क पाउडर: उत्पादों को बेचना शुरु करेंगे. यह हमें 900 बड़े वैश्विक ग्राहकों तक सीधी पहुंच उपलब्ध करायेगा और अपने उत्पादों के लिए बेहतर मूल्य प्राप्ति का रास्ता खोलेगा.

उन्होंने कहा, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एसएमपी और डब्ल्यूएमपी उत्पादों का बाजार दिन ब दिन सुधर रहा है. निर्यात भी उतना ही आकर्षक होता जा रहा है. इसके साथ ही भारत अब यूरोप, अमेरिका, आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की कतार में शामिल हो जायेगा जो अंतरराष्ट्रीय नीलामी मार्ग के जरिये अपने डेयरी उत्पादों को बेचते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें