‘मैड मेन’ के अभिनेता जान हैम्म सांद्रा बुलक के साथ 3डी ऐनिमेटिड कॉमेडी के लिए अपनी आवाज देंगे.
‘डेडलाइन’ के अनुसार हैम्म यूनीवर्सल पिक्चर्स की आगामी फिल्म में आविष्कारक हर्ब ओवरकिल के किरदार के लिए अपनी आवाज देंगे जबकि सांद्रा हर्ब की पत्नी के किरदार के लिए आवाज देंगी.
यह फिल्म 19 दिसंबर 2014 को रिलीज होगी. इल्युमिनेशन एंटरटेनमेंट के क्रिस मेलेदांद्री, जैनेट हेली और पियरे कोफिन के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण करेंगे और कायले बाल्दा इसका निर्देशन करेंगे.