21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस की बढ़ी बैचेनी

बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा में भाजपा की निश्चित हार मान रही है कांग्रेसी नेताओं की बैचेनी बढ़ गयी है. कांग्रेस यह मानकर चल रही थी कर्नाटक चुनाव में उसकी जीत निश्चित है. लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे ने पार्टी को उत्साह से भरकर कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए प्रेरित करने का काम […]

बेंगलुरुः कर्नाटक विधानसभा में भाजपा की निश्चित हार मान रही है कांग्रेसी नेताओं की बैचेनी बढ़ गयी है. कांग्रेस यह मानकर चल रही थी कर्नाटक चुनाव में उसकी जीत निश्चित है. लेकिन गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के कर्नाटक दौरे ने पार्टी को उत्साह से भरकर कार्यकर्ताओं को चुनाव के लिए प्रेरित करने का काम किया है.

मोदी की सभा में कार्यकर्ताओं के उत्साह को देखकर भाजपा की उम्मीद है कि पार्टी फिर से वहां के चुनाव में बेहतर प्रदर्शन करेगी. कर्नाटक भाजपा अब 2 मई को दो और रैलियों का आयोजन करने जा रही हैं. मोदी की यह रैली मंगलौर और बेलगाम में होंगी.

रविवार को, बेंगलुरु के नैशनल कॉलेज ग्राउंड में भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए मोदी ने खूब वाहवाही लूटी. इस दौरान मोदी के भाषण में न तो सांप्रदायिक रंग दिखाई दिया और न ही इसमें हिंदुत्व के बोल सुनाई दिए थे. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वह कर्नाटक एक उद्देश्य और योजना लेकर आए हैं.

मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार ने कहा, "कर्नाटक भाजपा खुद को निचले स्तर पर महसूस कर रही थी, पार्टी सम्मान बचाने के लिए 50 सीटों की तरफ ध्यान लगाए बैठी थी लेकिन मोदी के भाषण ने कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने का काम किया है.

शुरुआत में, भाजपा मोदी की रैलियों को रोकना चाहती थी क्योंकि राज्य इकाई दुविधा में थी. मोदी की रैली के बाद पार्टी ने महसूस किया है कि कर्नाटक की संवेदनशील जनता उसके फैसले को गलत साबित नहीं होने देगी.

हालांकि, राज्य में पार्टी का एक धड़ा ऐसा भी है जो सोचता है कि मोदी के चाहने वाले उनके ताबड़तोड़ प्रचार न करने से निराश होंगे. राज्य भाजपा अध्यक्ष प्रह्लाद जोशी ने कहा कि कर्नाटक में मोदी की रैली पर फैसला सामूहिक था और इसने हमारे पक्ष में काम भी किया. अब सभी मोदी की रैलियां चाह रहे हैं.

मोदी जहां कार्यकर्ताओं में जोश भरते दिखाई दिए वहीं, वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी अपनी रैलियों में शालीन दिखाई दे रहे हैं.

मोदी के भाषण ने कांग्रेस के कई नेताओं की नींद भी उड़ा दी है. रुखेपन से ही सही लेकिन एक कांग्रेस नेता ने स्वीकर भी किया कि यह चुनावी संभावनाओं पर असर करेगा और साथ ही इससे भाजपा कार्यकर्ताओं का आत्मविश्वास भी मजबूत होगा.

राज्य में कांग्रेस के बड़े नेता सिद्धारमैया इससे सहमत दिखाई नहीं देता. वह कहते हैं कि विधानसभा चुनाव के बजाय मोदी का भाषण लोकसभा चुनाव के दौरान दिया गया भाषण ज्यादा लगा. वह कर्नाटक के स्थानीय मुद्दे ढूंढ ही नहीं सके. मोदी दिल्ली में कांग्रेस के नाम की बीन बजाकर वह एनडीए में प्रधानमंत्री पद के लिए अपनी उम्मीदवारी को मजबूत करने में जुटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें