19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी में कानून की स्थिति बदहाल हो गयी है:राजनाथ

लखनउ: भारतीय जनता पार्टी ने कथित रूप से राज्य में जनता के स्वाभिमान पर हो रही चोट, किसानों की बदहाली, बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अन्य जनसमस्याओं को उजागर करने के लिये बुधवार को बरेली के देवचर में ‘‘स्वाभिमान रैली‘‘ का आयोजन किया. इस रैली में राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के नए महासचिव वरुण गांधी […]

लखनउ: भारतीय जनता पार्टी ने कथित रूप से राज्य में जनता के स्वाभिमान पर हो रही चोट, किसानों की बदहाली, बिगड़ती कानून व्यवस्था एवं अन्य जनसमस्याओं को उजागर करने के लिये बुधवार को बरेली के देवचर में ‘‘स्वाभिमान रैली‘‘ का आयोजन किया. इस रैली में राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी के नए महासचिव वरुण गांधी और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी सहित प्रदेश के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद थे. भारतीय जनता पार्टी की उत्तर प्रदेश इकाई बरेली में `स्वाभिमान रैली` का आयोजन कर सत्ताधारी समाजवादी पार्टी को कई मुद्दों पर घेरने का प्रयास किया.

इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने राज्य सरकार पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि सूबे में जब कभी भी समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनती है, तो यूपी में गुंडई बढ़ जाती है. राजनाथ ने कहा कि सूबे में कानून की स्थिति बदहाल हो गयी है. सूबे में एसपी और बीएसपी की सरकार बनने पर गुंडों की मौज हो जाती है.इस मौके पर राष्ट्रीय महासचिव वरुण गांधी ने विरोधियों पर जमकर निशाना.

साधा। वरुण ने कहा कि ईमानदार पार्टी और ईमानदार नेता ही यूपी की तस्वीर बदल सकता है. वरुण ने अनाज मंडी मैदान में हजारों समर्थकों को संबोधित करते हुए कहा, कि यूपी में मायावती और मुलायम के शासनकाल में सुव्यवस्थित तरीके से भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलता है. हम लोग एक या दो लाख करोड़ रुपये के घोटाले का जिक्र करते हैं लेकिन ध्यान देने लायक बात यह है कि यह महज आंकड़े नहीं हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें