22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाचे मन मोरा मगन तिक दा धीगी-धीगी

धनबाद: कोयला नगर के सामुदायिक भवन में मंगलवार को भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाटय संघ की ओर से आयोजित छह दिवसीय अखिल भारतीय बहु भाषीय नृत्य एवं नाटक प्रतिय़ोगिता काला हीरा-2013 शुरू हुआ. आज उदघाटन के बाद नृत्य कार्यक्रम हुए. प्रतियोगियों का आना जारी है. प्रतियोगिता पांच मई तक चलेगी. बतौर मुख्य अतिथि […]

धनबाद: कोयला नगर के सामुदायिक भवन में मंगलवार को भारत कोकिंग कोल नृत्य संगीत एवं नाटय संघ की ओर से आयोजित छह दिवसीय अखिल भारतीय बहु भाषीय नृत्य एवं नाटक प्रतिय़ोगिता काला हीरा-2013 शुरू हुआ. आज उदघाटन के बाद नृत्य कार्यक्रम हुए. प्रतियोगियों का आना जारी है. प्रतियोगिता पांच मई तक चलेगी.

बतौर मुख्य अतिथि बीसीसीएल के निदेशक, कार्मिक, पीइ कच्छप कहा कि कोयलांचल के लिए यह गौरव की बात है कि 18 प्रांतों के कलाकार कोयलांचल की धरती पर अपनी कला का प्रदर्शन करने आये हैं. पहली बार बहुभाषीय डांस एंड ड्रामा कंपीटीशन आयोजित किया गया है. छह दिनों तक चलनेवाले कार्यक्रम में अलग अलग राज्यों की कला संस्कृति देखने को मिलेगी. विशिष्ट अतिथि सह केंद्रीय अस्पताल के सीएमएस डॉ सुभाष गुप्ता ने कहा संघ के सदस्यों ने कार्यक्रम के लिए काफी मेहनत की है.

कम समय में उनका प्रयास सराहनीय है. कार्यक्रम द्वारा हम दूसरे राज्यों की लोक संस्कृति से अवगत हो पायेंगे. संघ की अध्यक्ष मिताली मुखर्जी ने कहा छह सालों से संघ के सदस्यों ने कई प्रांतों में नाटक पेश कर कई अवार्ड जीते हैं. हमारे कोयलांचल में कोयला की खान के साथ ही कलाकारों की भी खान है. यह दिखाने के लिए हमने यह आयोजन किया है. संघ के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला. कहा कि प्रशासन से आदेश मिलने में विलंब होने के कारण 80 की जगह 18 प्रांतों की टीम ही शामिल हो पा रही है. निर्णायक मंडली को बुके देकर सम्मानित किया गया. मंच का संचालन सुजाता और सुधांशु ने किया. धन्यवाद ज्ञापन मिताली मुखर्जी ने किया.

ये टीम पहुंच चुकी है : गिरिडीह नटराज इंस्टीच्यूट डांस एंड ड्रामा टीम लीडर बेबी रक्षित, रोहतास बिहार से आचार्या नाट्य कला परिषद, टीम लीडर बदरी नारायण सिंह, कुल्टी मां नाट संस्थान टीम लीडर तपन दत्ता, केक एंटरटेनमेंट गुजरात, विश्वजीत सिंह गार्या, पीपुल फाउंडेशन मणिपुर टीम लीडर मंडू हयूरम.

कलाकारों को कोयला खान दिखायें : डीपी पीइ कच्छप ने जीएम वाशरी एके सेनगुप्ता से बाहर से आये कलाकारों को ओपेन कास्ट, अंडर ग्राउंड माइंस, फायर एरिया दिखाने को कहा.
ये लोग थे उपस्थित : एके सेनगुप्ता, केके सिंह, आरआर प्रसाद, भवानी बंदोपाध्याय, डीएस शुक्ला, एएन झा, कृपाशंकर, एस सोम, यूसी मिश्र, डीके पटवा, महेंद्र गिरि, एके सिन्हा, दयानंद शर्मा,जया चटर्जी, पूर्वी राय, मृत्युंज ओझा, गमेश सिंह, पूनम प्रसाद आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें