कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक कार्यक्रम के दौरान महानगर की सड़कों के नामकरण की घोषणा की. इन सड़कों के नाम मशहूर संगीतकारों, अभिनेताओं व उद्योगपतियों के नाम पर रखे गये हैं.
टाउन हॉल में मंगलवार को आयोजित इस नामकरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि निगम ने यह कदम उठा कर उन महान लोगों को न केवल श्रद्धांजलि दी है, बल्कि उन्हें एक ऐसा सम्मान दिया है, जिससे उनका नाम हमेशा लोगों के जेहन में जिंदा रहेगा.
ममता बनर्जी ने कहा कि उस्ताद बड़े गुलाम अली खान, महानयाक उत्तम कुमार, पंडित रविशंकर, मां शारदा, आरपी गोयनका ऐसी हस्तियां हैं, जिन्होंने अपने कार्यो से अपनी जिंदगी में दुनिया भर में एक मुकाम हासिल कर लिया था. पर, यह हमारा फर्ज है कि हम लोग भी उन्हें अपने तरीके से सम्मानित करें. कार्यक्रम में मेयर शोभन चटर्जी व उनके मेयर परिषद सदस्यों के अलावा कई गणमान्य हस्तियां मौजूद थीं.