22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डेढ़ लाख किताबों से सजा मेला

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित मुसलिम लाइब्रेरी में मंगलवार की शाम दस दिवसीय टाटा पुस्तक मेला की शुरुआत हुई. समय इंडिया एवं पुस्तक मेला समिति, नयी दिल्ली की ओर से यह आयोजन किया गया है. लाइब्रेरी एवं टाटा स्टील फुटबॉल व झारखंड रेफरी एसोसिएशन के सचिव एस जुबेर आलम ने फीता काट कर मेले की शुरुआत की. […]

जमशेदपुर: बिष्टुपुर स्थित मुसलिम लाइब्रेरी में मंगलवार की शाम दस दिवसीय टाटा पुस्तक मेला की शुरुआत हुई. समय इंडिया एवं पुस्तक मेला समिति, नयी दिल्ली की ओर से यह आयोजन किया गया है. लाइब्रेरी एवं टाटा स्टील फुटबॉल व झारखंड रेफरी एसोसिएशन के सचिव एस जुबेर आलम ने फीता काट कर मेले की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि यह पुस्तक प्रेमियों के लिए पर्व की तरह है. लाइब्रेरी परिसर में आज जो यह शुरुआत हुई है, वह अब कभी रुके नहीं.

उदघाटन समारोह को विशिष्ट अतिथि एलबीएसएम कॉलेज के प्रो विनोद कुमार, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष डॉ विजय प्रकाश ने भी संबोधित करते हुए पुस्तकों की महत्ता व उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इससे पूर्व मेला के संयोजक रजत शेखर ने बुके के स्थान पर बुक (किताब) भेंट कर अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में काफी संख्या में पुस्तक प्रेमी उपस्थित थे. संचालन डॉ विजय प्रकाश ने किया.

मेले में करीब 15 से 20 हजार किताबें विभिन्न स्टॉल्स पर सजी हैं. पहले ही दिन स्टॉल्स पर पुस्तक प्रेमियों की भीड़ उमड़ी. रजत शेखर ने बताया कि प्रकाशक यहां करीब डेढ़ लाख किताबें लेकर आये हैं. इनमें बिहार हिंदी ग्रंथ अकादमी, बिहार राष्ट्रभाषा परिषद, गीता प्रेस, नीता मेहता बुक्स की कुकरी तमाम सीरीज, पुस्तक महल, प्रभात प्रकाशन, किताब घर समेत विभिन्न प्रकाशनों व जानेमाने लेखकों की किताबें शामिल हैं. स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों के लिए भी अनेक उपयोगी किताबें हैं, जिनमें मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, मेडिकल समेत अन्य विषयों की पुस्तकें शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें