19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन यात्रा रद्द करने का फिलहाल कोई इरादा नहीं

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि लददाख में चीन की घुसपैठ के परिप्रेक्ष्य में फिलहाल उनका बीजिंग यात्रा रदद करने का कोई इरादा नहीं है. वह हालांकि यह संकेत भी देते मिले कि उनके विकल्प खुले रहेंगे. खुर्शीद ने कहा, ‘‘राजनीति में एक सप्ताह लंबी अवधि होती है.’’ खुर्शीद ने […]

नयी दिल्ली : विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने आज कहा कि लददाख में चीन की घुसपैठ के परिप्रेक्ष्य में फिलहाल उनका बीजिंग यात्रा रदद करने का कोई इरादा नहीं है. वह हालांकि यह संकेत भी देते मिले कि उनके विकल्प खुले रहेंगे. खुर्शीद ने कहा, ‘‘राजनीति में एक सप्ताह लंबी अवधि होती है.’’

खुर्शीद ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या मैं यात्रा रदद कर सकता हूं ?’’ सरकार को तय करना है. फिलहाल ऐसा कोई फैसला नहीं किया गया है और कोई वजह नहीं है कि हमें ऐसा करना चाहिए लेकिन आप जानते हैं कि राजनीति में एक सप्ताह लंबा समय होता है इसलिए हमें आगे बढना चाहिए.’’खुर्शीद को नौ मई को बीजिंग जाना है. वह अगले महीने चीन के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में बीजिंग जा रहे हैं. सपा ने कल खुर्शीद की चीन यात्रा पर आपत्ति उठायी थी. सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने आरोप लगाया कि सरकार चीन की घुसपैठ के मुद्दे पर कायरों की तरह काम कर रही है.

खुर्शीद ने विश्वास जताया कि दोनों देशों के बीच गतिरोध बातचीत के जरिए सहमति से दूर हो जाएगा. उन्होंने कहा, ‘‘मैं एक बार फिर कहना चाहूंगा कि बातचीत होने दीजिए. हमारे पास एक व्यवस्था है जो हमने वर्षा पहले विकसित की है और इसे मजबूत किया है और जब कभी ऐसे घटनाक्रम होते हैं, उसी व्यवस्था के तहत समाधान निकलता है. मुङो यकीन है कि समाधान निकलेगा.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें