भागलपुर: सीएमएस हाई स्कूल, मोक्षदा बालिका इंटर स्कूल व मारवाड़ी पाठशाला में चल रही मैट्रिक उत्तर पुस्तिका की जांच अंतिम चरण में है. ढाई लाख उत्तर पुस्तिका में 95 फीसदी कॉपी की जांच तीनों केंद्रों पर हो चुकी है. कॉपी मूल्यांकन का काम पिछले 14 दिन से चल रहा था.
मारवाड़ी पाठशाला के प्राचार्य डॉ राधे श्याम राय ने बताया कि 90,000 कॉपी में 95 फीसदी उत्तर पुस्तिका की जांच हो गयी है. सीएमएस स्कूल मूल्यांकन केंद्र के संयोजक डॉ पीके शरण ने बताया कि लगभग 87 हजार कॉपी में 98 फीसदी कॉपी की जांच हो चुकी है.
मोक्षदा स्कूल की प्राचार्या सुषमा गुप्ता ने बताया कि 88 हजार कॉपी में लगभग दो हजार कॉपी जांचने के लिए रह गये हैं. डीइओ सूर्यदेव कुमार पासवान ने बताया कि तीनों मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिका की जांच लगभग अंतिम चरणों में है. सभी केंद्रों से मिले मूल्यांकन की सूची बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को भेजी जा रही है. उन्होंने गुरुवार तक मूल्यांकन पूरा हो जाने की उम्मीद जतायी है.