छेड़छाड़ एवं बलात्कार के प्रयास के पांच दिन पुराने मामले में एक दूल्हे को कल यहां जेल की हवा खानी पड़ी. जिले के रामपयाली थाना पुलिस से आज मिली जानकारी के अनुसार मेंढकी गांव का युवक संतोष माहुले कल शादी के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन को अपने घर लेकर आया.
विवाह उपरांत कुछ रस्में चल रही थीं, तभी पुलिस ने छेड़छाड़ एवं बलात्कार के प्रयास के पांच दिन पुराने एक मामले में उसे गिरफ्तार कर लिया और अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया. संतोष पर उसकी एक पडोसी महिला ने आरोप लगाया है कि गत 24 अप्रैल को जब वह घर पर अकेली थी, तभी आरोपी उसके घर में घुस आया तथा छेड़छाड़ करते हुए बलात्कार का प्रयास किया.
संतोष की 27 अप्रैल को शादी हुई और कल जब वह दुल्हन को विदा कराकर बारात के साथ घर लौटा, तो रामपयाली थाना पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.