मुजफ्फरपुर: नगर-निगम वार्ड 18 के दातापीर मोमीन शाह रहमतुल्लाह अलैह मोहल्ला ईमामगंज मजार कमिटी के एफए सिद्दकी ने डीएम से वक्फ की जमीन की मापी कराने की मांग की है. इस संबंध में सोमवार को उन्होंने अन्य लोगों के साथ डीएम अनुपम कुमार से मिल कर जमीन को अवैध कब्जे ले मुक्त कराने के लिये आवेदन भी दिया.
अपने आवेदन में एफए सिद्दकी ने कहा है कि नन्हीं बेगम ने 15 जनवरी 1936 को वक्फ के नाम से दो बीघा दस कठ्ठा जमीन दी थी. हाल के दिनों में कुछ भू-माफिया मिल कर जमीन को कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं.
इसे बेचने के लिए ग्राहक की खोज हो रही है. इसकी भनक बिहार सुन्नी वक्फ बोर्ड द्वारा गठित दातापीर मोमिन शाह कमिटी को लग गयी है. कमिटी उक्त जमीन की नापी करा कर सीमांकन कराना चाहती है. ताकि, भू-माफिया वक्फ की जमीन को गलत ढंग से नहीं बेच सकें. लोगों ने डीएम को जमीन कब्जा करने वाले कुछ भू-माफियाओं के नाम की सूची भी सौंपी है.