गया: नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार की शाम एसडीओ मकसूद आलम के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने गैस उपभोक्ताओं होम डिलवरी सुनिश्चित कराने, गैस की कालाबाजारी पर रोक लगाने, टेलीफोन के माध्यम से सिलिंडर बुकिंग की व्यवस्था सुनिश्चित कराने व वेंडरों को वजन यंत्र लेकर चलने का निर्देश दिया.
इसके अलावा मंत्री ने एसडीओ के साथ विभिन्न पेंशन योजनाओं पर भी चर्चा की .इस दौरान डीएसओ अखिलेश कुमार, मंत्री के आप्त सचिव रंजीत कुमार, प्रवक्ता डॉ आर एस नागमणि समेत गैस के सभी एजेंसियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे.
गांधी मैदान का दौरा
गांधी मैदान सौंदर्यीकरण व रख रखाव समिति के तत्वावधान में नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने सोमवार को गांधी मैदान का दौरा किया. इसकी जानकारी देते हुए अजय कुमार सिंह ने बताया कि लोगों ने मंत्री से स्टेडियम से अशोक स्तंभ को हटा लिये जाने की शिकायत की. मंत्री ने उसे पुन: स्टेडियम में लगाये जाने का आश्वासन दिया. मंत्री ने अन्य समस्याओं को लेकर भी लोगों से विचार विमर्श किया.