बोधगया: खेतों की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए व रासायनिक उर्वरक से मिट्टी को हो रहे नुकसान से बचाने को लेकर सरकार द्वारा किसानों को ढैंचा का बीच वितरित किया जा रहा है. इसके तहत बोधगया प्रखंड क्षेत्र की 17 पंचायतों के कुल 2875 किसानों के बीच ढ़ैंचा के बीच बांटे गये.
प्रखंड कृषि पदाधिकारी सोमेश्वर मेहता ने बताया कि बोधगया प्रखंड को 30 टन बीच उपलब्ध कराया गया था. इसमें से प्रति किसान आठ-आठ किलों के हिसाब से बीच का वितरण किया जा चुका है. उन्होंने बताया कि बाकी के सात टन भी किसानों में बांट दिये जायेंगे. उन्होंने बताया कि प्रति एकड़ में आठ किलो ढ़ैंचा लगाना है व धान की रोपनी करने से पूर्व उसकी जुताई कर खेत में ही गला देना है.
इससे तैयार कंपोस्ट मिट्टी की उर्वरा शक्ति को बढ़ा देगा व पैदावार में इजाफा होगा. सोमवार को बीज वितरण कार्य में विषय वस्तु विशेषज्ञ(एसएमएस) श्री निवास सिंह, उमेश कुमार , रवि चंद्रा, आनंद मोहन, राकेश प्रसाद, डॉ सोनू रवि, शत्रु सिन्हा, दिलीप कुमार सहित सभी किसान सलाहकार शामिल हुए.