13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वर्ण कमल साहा ने मुङो फंसाया

कोलकाता: पहले ही दल की किरकिरी कर चुके तृणमूल पार्षद शंभुनाथ काउ ने एक बार फिर से तृणमूल को मुसीबत में डाल दिया है. बोरो चेयरमैन के चुनाव में शामिल होने के लिए पहुंचे 58 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद ने यह विस्फोटक आरोप लगा कर सनसनी फैला दी कि उन्हें उनकी ही पार्टी के […]

कोलकाता: पहले ही दल की किरकिरी कर चुके तृणमूल पार्षद शंभुनाथ काउ ने एक बार फिर से तृणमूल को मुसीबत में डाल दिया है. बोरो चेयरमैन के चुनाव में शामिल होने के लिए पहुंचे 58 नंबर वार्ड के तृणमूल पार्षद ने यह विस्फोटक आरोप लगा कर सनसनी फैला दी कि उन्हें उनकी ही पार्टी के विधायक ने साजिश कर फंसाया है.

बोरो चेयरमैन के चुनाव में हिस्सा लेने के लिए अदालत ने श्री काउ को दो घंटे के पैरोल पर रिहा किया था. सोमवार को पैरोल पर छुटने के बाद जब वह पार्क सर्कस स्थित बोरो सात के दफ्तर में वोट देने के लिए पहुंचे तो मीडिया द्वारा पूछे गये एक सवाल के जवाब में श्री काउ ने दावा किया कि उन्हें झुठे मामले में फंसाया गया है और यह साजिश इंटाली विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक स्वर्णकल साहा ने रची थी.

बोरो दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में श्री काउ के समर्थक जमा हुए थे, जो उनके समर्थन में नारे लगा रहे थे. इस मामले में पहली बार श्री काउ के समर्थक सामने आये हैं, वर्ना अब तक उनके विरोध में तृणमूल कर्मी ही कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं. श्री काउ पर तृणमूल कर्मी अधीर माइती की हत्या का आरोप है. अधीर माइती की 20 मार्च को हत्या हुई थी. इस मामले में मुख्य आरोपी शंभुनाथ काउ काफी दिनों तक फरार रहने के बाद उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के मातुरी गांव से पांच अप्रैल को पुलिस के हाथ लगे थे. तब से वह जेल में कैद हैं.

दूसरी तरफ बोरो सात एक बार फिर से तृणमूल के कब्जे में ही रहा. इस बोरो में वार्ड 58 समेत कुल नौ वार्ड हैं, जिनमें से पांच तृणमूल एवं चार वाममोरचा के कब्जे में है. वाममोरचा पार्षदों ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए मतदान में हिस्सा नहीं लिया. फलस्वरूप तृणमूल उम्मीदवार 63 नंबर वार्ड की पार्षद एवं पिछली चेयरमैन सुष्मिता भट्टाचार्य दोबारा निर्विरोध बोरो चेयरमैन निर्वाचित हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें