लोदना/तिसरा: चार माह का बकाया वेतन भुगतान व हाइपावर कमेटी द्वारा अनुशंसित दर से मजदूरी देने की मांग को लेकर एनटीएसटी छह व नौ नंबर साइडिंग के असंगठित मजदूर ने आंदोलन तेज कर दिया है. जनता मजदूर संघ के बैनर तले मजदूरों ने सोमवार को साइडिंग से मशाल जुलूस निकाला.
इसके बाद हड़ताल पर चले गये. इस दौरान प्रबंधन के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. जुलूस की शक्ल में मजदूर साइडिंग पहुंचे और रैक में कोयला लोडिंग का काम ठप करा दिया. क्षेत्रीय संयोजक ललन पासवान ने कहा कि 29 अप्रैल तक नये दर से वेतन भुगतान का आश्वासन प्रबंधन ने दिया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. बाध्य होकर मजदूरों को बेमियादी हड़ताल पर जाना पड़ा.
मौके पर ललन पासवान, शिव पासवान, महेश पोद्दार, पप्पू पासवान, सुरेंद्र पासवान, दीपक हाड़ी, शत्रुघ्न मुंडा, शिवजतन पासवान, रामचंद्र पासवान, नरेश पासवान, कुलदीप भुइंया, हरेंद्र सिंह, अजय पासवान, रामवृक्ष पासवान, शिबू चटर्जी, सिंहासन पासवान, नवल पासवान, वीरेंद्र गुप्ता आदि थे.
एक लाख नुकसान : रैक लोडिंग ठप रहने से बीसीसीएल को करीब एक लाख का नुकसान होने का अनुमान है. आंदोलनकारियों ने तीन बार रेल इंजन को खाली भेज दिया. सोमवार को 7.35 बजे यूपी के हरजुआगंज पावर प्लांट के लिए 56 बक्सा का रैक लगी थी. प्रति घंटा 56 सौ रुपये बीसीसीएल को रेलवे को एलबी के रूप में जुर्माना देना होगा.
डिस्पैच ठप की जानकारी नहीं : पीओ बीके पांडेय का कहना है कि सुबह में आंदोलन की सूचना मिली थी, लेकिन रैक लोडिंग ठप करने की जानकारी उन्हें नहीं है.