रांची: राज्य सरकार ने सरकारी कार्यालयों में संविदा (कांट्रैक्ट) पर कार्यरत कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में बढ़ोतरी कर दी है. सरकार के विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत कर्मियों के अनुमान्य महंगाई भत्ते में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गयी है. पहले इन कर्मचारियों को 22 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाता था, जिसे बढ़ा कर 72 फीसदी कर दिया गया है.
इस संबंध में वित्त विभाग के प्रधान सचिव सुखदेव सिंह के हस्ताक्षर से संकल्प भी जारी किया गया है, जिसके अनुसार, 72 प्रतिशत महंगाई भत्ता, चिकित्सा भत्ता एवं परिवहन भत्ता (जहां अनुमान्य हो) को जोड़ने के बाद तय राशि के समतुल्य मासिक भत्ता तय किया जायेगा.
राज्य कर्मियों को दिनांक 1.1.2006 से स्वीकृत केंद्रीय पुनरीक्षित वेतनमान, नयी वेतन संरचना के अनुरूप कार्यरत कांट्रैक्ट कर्मियों को मासिक भुगतान किया जायेगा. इन कर्मियों के लिए पुनरीक्षित पे-बैंड के अनुरूप नया मंहगाई भत्ता भी देय होगा.