रांची: राज्य के पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार सहित आठ के विरुद्ध मोबाइल मेडिकल यूनिट (एमएमयू) घोटाले में आरोप गठित किया गया. सीबीआइ ने इस मामले में अभियुक्तों पर 23.21 करोड़ रुपये की गड़बड़ी का आरोप लगाया है.
सीबीआइ के विशेष न्यायाधीश आरके चौधरी की अदालत ने सोमवार को अभियुक्तों के विरुद्ध आरोप गठन की कार्रवाई पूरी की. इस दौरान सभी अभियुक्त अदालत में उपस्थित थे. न्यायाधीश ने सभी अभियुक्तों को आरोपों की जानकारी दी और पूछा कि वे इन आरोपों को स्वीकार करते हैं या नहीं. सभी अभियुक्तों ने सीबीआइ द्वारा लगाये गये आरोपों को गलत बताया.
उल्लेखनीय है कि न्यायालय ने मोबाइल यूनिट घोटाले में आरोप गठन के लिए पूर्व स्वास्थ्य सचिव डॉ प्रदीप कुमार, पूर्व एनआरएचएम अधिकारी विजय शंकर, ठेकेदार सह प्रदीप कुमार के करीबी श्यामल चक्रवर्ती के अलावा जमशेदपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी कृष्ण भालोटिया, नवीन भालोटिया, गजानन भालोटिया, नितिन भालोटिया को नोटिस जारी कर आरोप गठन के लिए निर्धारित तिथि पर उपस्थित होने का आदेश दिया था.