10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो चिकित्सकों पर कार्रवाई की अनुशंसा

बक्सर/सिमरी : सिमरी प्रखंड के बड़का नगपुरा गांव में रविवार की रात लालू प्रसाद के कार्यक्रम के दौरान अचानक बॉडीगार्ड की तबीयत बिगड़ गयी. उस वक्त जब मेडिकल टीम की खोज हुई, तो पता चला कि मौके से मेडिकल टीम गायब है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार […]

बक्सर/सिमरी : सिमरी प्रखंड के बड़का नगपुरा गांव में रविवार की रात लालू प्रसाद के कार्यक्रम के दौरान अचानक बॉडीगार्ड की तबीयत बिगड़ गयी. उस वक्त जब मेडिकल टीम की खोज हुई, तो पता चला कि मौके से मेडिकल टीम गायब है.

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डुमरांव के अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने सिमरी पीएचसी की जांच की. जांच के दौरान पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सदाशिव पांडेय और ड्यूटी पर तैनात डॉ सतीश कुमार पीएचसी से गायब पाये गये. इसे लेकर एसडीओ ने दोनों चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को अनुशंसा भेजा है.

उल्लेखनीय है कि राजपुर के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को सिमरी के बड़का गांव नगपुरा यज्ञ के कार्यक्रम में शामिल होना था. हालांकि, लालू प्रसाद अपने काफिले के साथ निर्धारित समय से काफी विलंब से नगपुरा पहुंचे. अस्पताल सूत्रों का कहना है कि वीआइपी ड्यूटी में मेडिकल टीम आठ बजे रात तक मौके पर थी.

बाद में सभी वहां से चले गये. लालू प्रसाद का काफिला साढ़े नौ बजे के आसपास नगपुरा पहुंचा था. प्रशासन के अनुसार, कार्यक्रम के दौरान ही लालू प्रसाद के बॉडीगार्ड को चक्कर आ गया और वह गिर पड़ा. बॉडीगार्ड की तबीयत बिगड़ने से कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गयी. उस वक्त मेडिकल टीम की खोज शुरू हुई, जबकि मौके से मेडिकल टीम गायब पाया गया.

मंच से ही लालू प्रसाद ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह वर्तमान सरकार की व्यवस्था है. मेडिकल टीम नहीं है, तो झोलाछाप को ही बुलाओ. बॉडीगार्ड के इलाज के लिए अनुमंडल प्रशासन तत्पर हुआ और उसे इलाज के लिए पीएचसी ले जाया गया.

एसडीओ प्रमोद कुमार ने बताया कि पीएचसी की जांच के दौरान पाया गया कि ड्यूटी पर तैनात डॉ सतीश कुमार और पीएचसी प्रभारी डॉ सदाशिव पांडेय बगैर सूचना के गायब हैं. एसडीओ ने बताया कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई हेतु जिलाधिकारी को अनुशंसा भेजा गया है. एसडीओ ने बताया कि पीएचसी की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब लगातार अभियान चलाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें