12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध पार्किग के खिलाफ प्रशासन सख्त

जाम को लेकर कल से अभियान चलाने का निर्णय, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने से लगता है जामबक्सर : शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने पहल करना शुरू कर दिया है. जाम से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक रणनीति बनायी है. इसके तहत शहर में सड़कों के […]

जाम को लेकर कल से अभियान चलाने का निर्णय, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त नहीं रहने से लगता है जाम
बक्सर : शहर को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन ने पहल करना शुरू कर दिया है. जाम से निबटने के लिए पुलिस प्रशासन ने व्यापक रणनीति बनायी है. इसके तहत शहर में सड़कों के किनारे जहां-तहां वाहन खड़ा कर जाम की समस्या उत्पन्न करनेवालों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के मूड में है.

सड़क जाम के खिलाफ पुलिस प्रशासन एक मई से शहर में अभियान चलाने का निर्णय लिया है. अभियान के तहत सड़क के किनारे अनधिकृत रूप से पार्किग किये गये वाहनों को जब्त कर थाना लाया जायेगा. एसपी सिद्धार्थ मोहन जैन ने इसके लिए ट्रैफिक टीम का गठन करते हुए जाम से निजात के लिए क्रेन की भी व्यवस्था की है. क्रेन सड़कों के किनारे खड़े दोपहिया व चार पहिया वाहनों को उठा कर थाना लायेगी, जहां जुर्माने की राशि वसूली जायेगी.

उल्लेखनीय है कि शहर के जमुना चौक, पीपरपाती रोड, रामरेखा घाट रोड व कोईरपुरवा के समीप हर दिन जाम के कारण लोगों को परेशानियों से जूझना पड़ता है. स्टेशन रोड में जाम के कारण आये दिन लोगों की ट्रेनें भी छूट जाया करती है. इससे लोगों को मानसिक व आर्थिक परेशानी होती है.

प्रशासन की इस पहल से लोगों ने राहत की सांस ली है. शहर में हर दिन जाम से जूझनेवाले लोगों को ऐसा लग रहा है कि प्रशासन का यह प्रयास उन्हें जाम से निजात दिलाने में काफी हद तक मददगार साबित होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें