नई दिल्ली : दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित आज चिकित्सा जांच के लिए एक निजी अस्पताल गईं. 75 वर्षीय शीला का 19 अप्रैल को सायनस की समस्या का फोर्टिस एस्कार्ट अस्पताल में आपरेशन किया गया था
वह सवेरे करीब 10 बजे अस्पताल पहुंची और करीब दो घंटे तक वहां रुकीं. इस दौरान उनकी कई तरह की चिकित्सा जांच की गई. शीला के एक करीबी ने कहा, ‘‘वह जांच के लिए अस्पताल गई थीं और वह ठीकठाक हैं.’’ अस्पताल के एक सूत्र ने बताया कि उनके कई टेस्ट किए गए हैं.
पिछले वर्ष नवंबर में मुख्यमंत्री की एंजियोप्लास्टी हुई थी क्योंकि उनकी एक धमनी में बाधा पाई गई थी. उनकी दाईं धमनी में स्टंट डाला गया था.