बोकारो: क्या आप इंटर पास हैं? क्या आपने ग्रेजुएशन कर लिया है? रोजगार की तलाश में है. अगर हां, तो आपके सहयोग के लिए ‘प्रभात खबर’ आपके साथ है. रोजगार की तलाश में इंटर व ग्रेजुएट पास विद्यार्थियों के लिए ‘प्रभात खबर’ रविवार को कॅरिअर काउंसेलिंग का आयोजन किया.
इसमें यह बताया गया कि आपने विज्ञान या वाणिज्य या कला संकाय के साथ इंटर या ग्रेजुएशन किया है, तो आप किस क्षेत्र में जा सकते हैं. कहां-कहां आवेदन दे सकते हैं.
विभिन्न कॅरिअर के आयाम की जानकारी देने के लिये रविवार को ‘प्रभात खबर’ ने बोकारो स्टील सिटी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल के को-ऑर्डिनेटर सह नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी के जिला समन्वयक डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह को आमंत्रित किया था. दर्जनों छात्रों व अभिभावकों ने डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह से दूरभाष पर कॅरिअर संबंधी जानकारी ली. प्रस्तुत है छात्र व अभिभावकों के कुछ प्रमुख प्रमुख सवाल और डॉ ठाकुर अशोकानंद सिंह के जवाब.