भागलपुर: एक इंश्योरेंस कंपनी (भारत सरकार का उपक्रम) के इंजीनियर से एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की गयी है. बूढ़ानाथ निवासी माधव प्रसाद सिंह ने इस आशय से कोतवाली पुलिस को अवगत कराया है.
पुलिस को दिये गये आवेदन में उन्होंने कहा है कि वे लाल मार्केट के नजदीक बूढ़ानाथ निवासी बलराम सिंह के मकान में रहते हैं. 22 अप्रैल की रात सवा आठ बजे से नौ बजे के बीच बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र के मझौनी निवासी जयशंकर सिंह उर्फ शंकर सिंह ने उनके मोबाइल पर गाली-गलौज करते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की. उसने धमकी दी है. इस बीच असामाजिक तत्वों के साथ वह बूढ़ानाथ स्थित घर पहुंचा और गेट खोलने की धमकी देने लगा. इसकी सूचना आदमपुर थानाध्यक्ष को दी गयी. पुलिस के पहुंचने से पहले वे लोग भाग गये.
इधर, श्री सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि वे अक्सर काम से फिल्ड में रहते हैं. घर में उनकी पत्नी अकेले रहती है. इससे पहले भी वह धमकी देता रहा है. जब वह घर तक पहुंच गया तो पुलिस को इसकी लिखित जानकारी दी है.