मधुपुर: केंदुआटांड़ में झालोमो की बैठक अजरुन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में की गयी. बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि प्रखंड के सभी पंचायतों में पंचायत अध्यक्ष का चुनाव किया जाना है.
इसके लिये सात मई से गांवों में दौरा किया जायेगा. उन्होंने कहा कि पार्टी की सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि हर पंचायत में पार्टी के 200 सदस्य बनाये जायेंगे. गांव-गांव में जनता का काफी सहयोग मिल रहा है.
15 मई को झालोमो की अगली बैठक का निर्णय लिया गया. जिसमें परमानंद मंडल को प्रभारी नियुक्त किया गया है. मौके पर अधिवक्ता हरि प्रसाद महतो, सचिन दत्ता आदि मौजूद थे.