* एसएम हुसैन व ए रहमान की स्मृति में हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन
* कुलपति व आयुक्त ने किया एसएनएस कॉलेज ग्राउंड पर उदघाटन
सहरसा : शनिवार की शाम जिले के खेल प्रेमियों सहित आमलोगों के लिए ऐतिहासिक व खुशियों भरा क्षण था, जब बीएनएमयू के कुलपति आरएन मिश्र, आयुक्त विमलानंद झा, एडीएम सतीश चंद्र झा ने आकर्षक आतिशबाजियों के बीच संगीतमय माहौल में पहली बार आयोजित हो रहे डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का उदघाटन किया.
मैदान के चारो तरफ रोशनी से नहाये एसएनएस कॉलेज परिसर में मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट बंद होने के बजाय लगातार खुशियों का इजहार करती रही. उदघाटन समारोह के दौरान जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों के द्वारा एक से बढ़ कर एक गीतों व नृत्यों की प्रस्तुति दी गयी.
* आकर्षक लग रहा था समारोह
मौजूद हजारों लोगों के उत्साह के बीच प्रतियोगिता के संयोजक पूर्व विधायक किशोर कुमार मुन्ना की अध्यक्षता व गौतम कुमार के संचालन में कुलपति आरएन मिश्र ने कहा कि जिले के लिए गौरव की बात है, जो इस प्रकार के भव्य आयोजन की शुरुआत हो रही है. खासकर समाजसेवी हुसैन व रहमान साहब की स्मृति में हो रहे आयोजन से लोगों को नेक काम करने की प्रेरणा मिलेगी.
कोसी आयुक्त विमलानंद झा ने कहा कि कम सुविधा होने के बावजूद इस प्रकार के आयोजन के लिए इससे जुड़े लोग बधाई के पात्र हैं. आयुक्त श्री झा ने कहा कि खेल हमे अनुशासित रहने की सीख देता है. सिमरी विधायक डॉ अरुण कुमार ने कहा कि संयोजक सहित सभी सदस्य बधाई के पात्र हैं, समाज में जो भी लोग सकारात्मक योगदान देंगे उन्हें किशोर कुमार मुन्ना जैसे लोग इसी प्रकार हमेशा याद करेंगे.
सोनवर्षा विधायक रत्नेश सादा ने कहा कि खेल को हमेशा आपसी सद्भाव के माहौल में ही खेलना चाहिए. बच्चों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई का भी ध्यान देना चाहिए. महिषी विधायक डॉ अब्दुल गफूर ने कहा कि समाज के लिए अच्छे काम करने वाले लोगों को याद करने का काम इस प्रतियोगिता के जरिये किया जा रहा है, जो इस बात के लिए समाज को प्रेरित करेगा कि सच्चे कर्मो का परिणाम हमेशा आपको जीवित रखता है.
संयोजक व कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व विधायक श्री मुन्ना ने कहा कि स्थानीय युवाओं व शहर के गणमान्य लोगों के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है. समाज के विकास के लिए योगदान देने वाले रहमान व हुसैन साहब की तरह अन्य लोगों की स्मृति में भी प्रत्येक साल भव्यता के साथ डे नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहेगा.
* दर्शक व अतिथि हुए अभिभूत
आयोजन समिति द्वारा मंचासीन सभी अतिथियों का फूल व बुके देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर इस विशेष क्षण का गवाह बने लोगों द्वारा ताली बजा कर सभी का अभिवादन किया जाता रहा. वहीं स्कूली बच्चों द्वारा अतिथियों का आगमन पर पुष्प वर्षा का स्वागत किया जा रहा था.
इस मौके पर डॉ पीसी खां, डॉ केएस ओझा, सत्येंद्र नारायण सिंह, शंभु कुमार सिंह, रमेश चंद्र यादव, ब्रह्मदेव कामत, रणवीर सिंह, शमशाद हसनैन गुड्ड, आलोक झा, पीपी अल्बर्ट, प्रो शाहिद हुसैन, जय प्रकाश यादव, अजय सिंह, फैयाज आलम, बादल बनर्जी, दिनेश कुमार पिंटू, टिंकू आजाद, लुकमान अली, मनोरंजन सिंह, चंदन सिंह,नसीम आलम, प्रणीत सिंह, लल्लू झा, पप्पू सिंह, कल्पतरू सिंह सहित अन्य मौजूद थे.