कटिहार : नगर निगम के वार्ड संख्या 40 गोशाला में 11 हजार वोल्ट का तार शनिवार की शाम लगभग 5.30 बजे गिर गया. जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गयी. इस बाबत स्थानीय लोगों ने विद्युत कार्यालय बिनोदपुर को अवगत कराया. जिसके चार घंटे बाद उक्त तार को मरम्मत कर दिया गया.
इस संदर्भ में स्थानीय निवासी संजीव कुमार उर्फ गब्बर एवं राजू पोद्दार ने बताया कि तार बदलने व पोल लगाने के लिए कई बार विभाग को सूचित किया जा चुका है परंतु आज तक नया तार एवं पोल नहीं लगाया गया है. जिसके कारण आये दिन तार टूटने की घटना घटित होती रहती है.